पटना(ईएमएस)। बिहार विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है। यहां सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें मतदान के अंतिम चरण में 12 मंत्रियों समेत 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करेंगे। 20 जिलों की 45,399 बूथ पर वोटिंग हो रही है। इनमें 4,109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील बूथों पर शाम 4 से 5 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि अन्य बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। किशनगंज, जमुई समेत 5 जिलों में 6 बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग देर से शुरू हुई। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, जानबूझकर ईवीएम में खराबी की बात कही जा रही है। ताकि वोट चोरी हो सके। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान दो घंटे पूरे कर चुका है और 9 बजे तक कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। मतदाताओं में काफी उत्साह है और लोगों की बड़ी संख्या सुबह-सुबह ही वोट डालने पहुंची। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने मतदान के बाद कहा कि उन्होंने पहले मतदान किया और अब घर जाकर नाश्ता करेंगे। उन्होंने अपील की कि सभी लोग वोट जरूर डालें। शहनवाज़ ने दावा किया कि बिहार विकास के मुद्दे पर एकजुट है और जनता विकास की धारा को रुकने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में एकतरफा मतदान हो रहा है और लोग विकास के पक्ष में वोट कर रहे हैं, “जंगलराज पार्ट-2” की वापसी नहीं होने देंगे। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके पर उन्होंने कहा कि जांच जारी है, सभी एजेंसियां काम कर रही हैं, गृह मंत्री ने भी स्थल का दौरा किया और जिम्मेदार लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दूसरों को वोट के लिए प्रेरित करें युवा: पीएम मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और इस बार वोटिंग का नया रिकॉर्ड बने। पीएम मोदी ने पहली बार वोट करने वाले युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे न सिर्फ खुद मतदान करें, बल्कि दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र के इस पर्व में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के बीच उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लोग विकास और प्रगति के लिए उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। उन्होंने इसे उन लोगों के लिए करारा जवाब बताया, जिन्होंने बिहार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार, जिसे लोकतंत्र की जननी कहा जाता है, वहां की जनता बड़ी संख्या में मतदान कर रही है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक वोट करें और लोकतंत्र को मज़बूती का संदेश दें। पप्पू यादव ने उठाए सवाल बिहार चुनाव 2025 के बीच जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पहले चरण की वोटिंग को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभ्यास के दौरान 69 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए, फिर भी पहले चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ा, यह संदेह पैदा करता है। पप्पू यादव ने कहा, 69 लाख वोटर डिलीट हो गए, फिर मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ गया? बिहार एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। नये वोटर, खासकर जेन-जी, बदलाव चाहते हैं। कई जगह ईवीएम खराब, देर से हुई वोटिंग बांका के कटोरिया में बूथ -76 में ईवीएम खराब होने से देर से हुई वोटिंग। इसी तरह किशनगंज के बूछ 299 में ईवीएम खराब होने से 45 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान। जबकि औरंगाबाद के ओबरा में दाउदनगर के बूथ में ईवीएम में खराबी के कारण 40 मिनट बाद वोटिंग शुरू हुई। जुमई के चकाई विधान सभा के बूथ 301 पर वीवीपीएटी मशीन में गड़बड़ी के कारण 40 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ।वहीं दूसरी तरफ दिल्ली धमाके के बाद रक्सौल में नेपाल बॉर्डर पर सख्त चेकिंग हो रही है। दिव्यांग युवती को वोट देने से रोका पूर्णिया के सिपाही टोला जगदंब स्कूल बूथ नंबर 23 पर डिसेबल युवती पूजा सिन्हा नाम को वोटिंग से रोका गया। पिता एडवोकेट अजय कुमार सिंहा ने कहा, उंगली पर इंक लगा दिया गया, लेकिन वोट डालने के लिए मां से साथ जाने नहीं दिया गया। कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान अररिया- 15:34. अरवल- 14.95, औरंगाबाद- 15.43 बांका – 15.14 भागलपुर – 13.43 गयाजी – 15.97 जहानाबाद – 13.81 जमुई – 15.77 कैमूर – 15.08 कटिहार – 13.77 किशनगंज – 15.81 मधुबनी – 13.25 नवादा – 13.46 पश्चिम चंपारण – 15.04 पूर्णिया – 15.54 पूर्वी चंपारण – 14.11 रोहतास – 14.16 शिवहर – 13.94 सीतामढ़ी – 13.49 सुपौल – 14.85 वीरेंद्र/ईएमएस/11नवंबर2025