राष्ट्रीय
11-Nov-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। भारत में इजरायल के राजदूत रियूवेन अजार ने एक्स पर लिखा, दिल्ली में धमाके के बाद दिल दहलाने वाला मंजर दिखा। कई लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग जख्मी हुए हैं। पीड़ितों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम जख्मी लोगों के जल्दी रिकवर होने की उम्मीद करते हैं। सुरक्षा बलों और बचाव दल ने अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना दिल तोड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़क पर हमने जो देखा, वह दिल दहलाने वाला था। हम उम्मीद करते हैं कि घायल हुए लोग जल्दी ही रिकवर होंगे। इजरायल के अलावा अमेरिका की ओर से भी इस धमाके को लेकर चिंता जताई गई है और संवेदना जाहिर की गई है। यही नहीं अमेरिका ने अपने नागरिकों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में यूएपीए के सेक्शन 16 और 18 के तहत केस दर्ज किया गया है। होम मिनिस्टर अमित शाह का कहना है कि हर ऐंगल से इस केस की जांच की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में एक उच्च स्तरीय मीटिंग भी बुलाई है। कनाडा की ओर से भी इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए संदेश जारी किया गया है। भारत में कनाडा के दूतावास ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों की जल्द रिकवरी की कामना करते हैं। इसके अलावा कनाडा ने भारत में मौजूद अपने नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और कनाडा इमरजेंसी वॉच ऐंड रेस्पॉन्स के साथ संपर्क में रहने को कहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/11नवंबर2025 -----------------------------------