मुम्बई (ईएमएस)। भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका की नजरें 14 नवंबर से भारतीय टीम के खिलाफ शुरु हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतना रहेगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए हालांकि ये बेहद कठिन है क्योंकि वह पिछले दो दशक से भी अधिक समय में भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पायी है। उसने अंतिम बार साल 2000 में दिवंगत हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में जीती थी। दोनो ही टीम 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंच गयी है और उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड ने पिछले भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। उसी से प्रेरित होकर दक्षिण अफ्रीकी टीम उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका ने जब क्रोनिए की कप्तानी में सीरीज जीती थी। तब पहला टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और दक्षिण अफ्रीका ने उसे चार विकेट से जीता था। वहीं बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिाअफ्रीकी टीम ने पारी और 71 रनों से जीत हासिल कर सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने इस सीरीज में सबसे बेहतर खेल दिखाया था। इस सीरीज के बाद बाद दक्षिण अफ्रीका कभी भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पायी है। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने साल 1996-97 से अब तक 7 बार दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की है। इसमें से पांचों बार दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीतने में असफल रही है। दोनों टीमों के बीच हुए 44 टेस्ट मैचों में से दक्षिण अफ्रीका ने 18 जीते हैं, जबकि भारत ने 16 टेस्ट जीते हैं और 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत में खेले गये मैचों की बात करें तो भारतीय टीम ने इसमें 19 में से 11 टेस्ट जीते हैं, वहीं अफ्रीकी टीम केवल 5 में जीती है और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 12नवंबर 2025