नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम जीत की प्रबल दावेदार है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरु हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। उसी को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटरों की तरह ही गांगुली की भी प्रतिक्रिया आई है। गांगुली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में पाकिस्तान में भले ही अच्छा प्रदर्शन किया है पर भारतीय टीम को भारत में हराना उनके लिए काफी कठिन होगा। गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, भारत प्रबल दावेदार है क्योंकि उनका स्पिन आक्रमण बहुत अच्छा है। भारतीय टीम तीन महीने पहले इंग्लैंड गई थी और उसने वहां शीर्ष स्तर का प्रदर्शन कर पिछड़ने के बाद बराबरी हासिल की थी। वह जबरदस्त सीरीज थी। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने असाधारण प्रदर्शन किया था। इस पूर्व कप्तान ने आगे कहा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी शीर्ष स्तर का रहा था। भारतीय टीम प्रतिभाओं से भरी हुई है। वहीं अफ्रीकी टीम ने हाल ही में पाकिस्तान में अच्छा खेला है, पर भारतीय टीम से भारत में खेलना एक अलग बात है। उन्हें भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। गिरजा/ईएमएस 12नवंबर 2025