खेल
12-Nov-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने युवा बल्लेबाज सैम अयूब की जकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वह तीनों प्रारुपों का खिलाड़ी और भविष्य का सितारा है। अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान टीम प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ ने सैम पर पूरा भरोसा किया और उसे तैयार किया है जिसका लाभ अब दिखेगा। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, सैम अयूब के रूप में पाकिस्तान को बड़ा खिलाड़ी मिला है। साथ ही कहा कि जिसको स्टार बनना होता है, उसके लिए रास्ते खुल जाते हैं. जिसको वहां पहुंचना होता है, किस्मत वहां पहुंचा देती है। अख्तर ने आगे ये भी बताया है कि वह तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है. पाकिस्तान का अगला स्टार है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में सैम ने अच्छा खेल दिखाते हुए तीसरे एकदिवसीय में 77 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत दिलायी थी। एकदिवसीय सीरीज में सैम ने तीन मैच में दो अर्धशतक के साथ ही 169 रन बनाए। पहले एकदिवसीय में सैम ने 39 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे एकदिवसीय में 53 रन बनाए थे। तीसरे एकदिवसीय में 77 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा . टी-20 सीरीज में भी सैम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीन मैच में सबसे अधिक 108 रन बनाए थे। गिरजा/ईएमएस 12नवंबर 2025