नई दिल्ली (ईएमएस)। 14 साल के उभरते हुए बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी राइजिंग स्टार्स एशिया कप टी20 मुकाबले में यूएई के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे। इसी के साथ ही वैभव टी20 में भारतीय टीम की ओर से अपना पहला मैच खेलेंगे। वैभन ने इससे पहले आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था। इसके बाद इंग्लैंड में अंडर-19 टीम की ओर से भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सभी की नजरें 14 नवंबर को होने वाले राइजिंग स्टार टूर्नामेंट के इस मैच पर रहेंगी। इस मैच में वैभव के शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट को अपना अगला सितारा मिल सकता है। वैभव ने इससे पहले भारत की अंडर 19 टीम के लिए एकदिवस मुकाबले खेले हैं पर वह पहली बार टी20 मुकाबला खेलते हुए दिखेंगे। ये पहली बार होगा जब वैभव भारतीय टीम की नीली जर्सी में खेलते दिखेंगे। वैभव की ताकत उनकी बल्लेबाजी है। मैदान पर उनका जुनून और आत्मविश्वास उन्हें सभी से अलग करता है। वैभव ने अब तक कुल 8 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 207.03 की शानदार स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए और उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है। इस क्रिकेटर ने बिहार के लिए टी20 डेब्यू पर केवल 13 रन बना पाए थे। वहीं आईपीएल डेब्यू पर 34 रन बनाए थे। अब ये देखना है कि वैभव इंडिया ए के लिए डेब्यू करते समय कितना बड़ा स्कोर कर पाते हैं। गिरजा/ईएमएस 12नवंबर 2025