-कल से जारी है दो ज़िलों में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ जगदलपुर,(ईएमएस)। सुरक्षाबलों ने खूंखार नक्सली हिड़मा को मार गिराने में बड़ी सफलता हासिल की है। मारा गया नक्सली हिड़मा सबसे चर्चित और खतरनाक नक्सली नेताओं में शामिल था। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़–आंध्रप्रदेश सीमा पर चली मुठभेड़ में 06 नक्सली मारे गए हैं। इनमें हिड़मा और उसकी पत्नी भी शामिल बताए गए हैं। मौत की अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। वैसे घटनास्थल से सभी नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए और क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। एर्राबोर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के तहत मंगलवार सुबह से सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षबलों ने घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया। इसके अतिरिक्त सुकमा में दूसरी मुठभेड़ 18 नवंबर की सुबह से जारी है। बताया गया है कि पहली कार्रवाई के साथ ही सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में भी दूसरे मार्चे पर भी मुठभेड़ चल रही है। इस भिड़ंत के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेरकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। दरअसल पुलिस को रात में सूचना मिली थी, कि एर्राबोर के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली एकत्रित हो रहे हैं। इस जानकारी पर डीआरजी जवानों की टीम मौके पर पहुंचीं तो वहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अनेक नक्सली घायल हो गए। इस बड़ी कार्रवाई के साथ ही, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में हुईं विभिन्न मुठभेड़ों में 263 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 234 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें सुकमा सहित सात जिले शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 27 अन्य रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। वहीं दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भी हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे। दो दिन पहले भी हुई कार्रवाई सुकमा के भेज्जी–चिंतागुफा सीमा क्षेत्र में दो दिन पहले 16 नवंबर को भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 15 लाख के इनामी तीन नक्सली मारे गए थे। तुमालपाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में डीआरजी टीम ने नक्सलियों के तीन शव और हथियार बरामद किए थे। हिदायत/ईएमएस 18नवंबर25