-दिल्ली एयरपोर्ट पर सफेद स्वेटर, काली जींस पहने और गर्दन झुका आया नजर नई दिल्ली,(ईएमएस)। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी भारतीय अधिकारियों के चंगुल में आ ही गया। अमेरिका से डिपोर्ट किया अनमोल बिश्नोई बुधवार दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां एनआईए अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 2022 से फरार चल रहा अनमोल इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए की हिरासत से गैंगस्टर अनमोल की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सफेद स्वेटर, काली जींस पहने हैं और वह गर्दन झुका हुआ नजर आ रहा है। एनआईए ने मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जांच में यह साफ हुआ था कि अनमोल ने आतंकी घोषित किए जा चुके गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर 2020 से 2023 के बीच देश में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। बाबा सिद्दिकी की हत्या, सलमान खान के घर फायरिंग, लॉरेंस के भाई की गिरफ्तारी से कई राज खुलेंगे? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ‘टेरर सिंडिकेट’ चला रहा था। वह गैंग से जुड़े शूटर्स और ग्राउंड ऑपरेटिव्स को पनाह देने के साथ-साथ उन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट भी करता था। इतना ही नहीं, वह विदेश में बैठकर भारत में रंगदारी वसूलने का भी काम कर रहा था। एनआईए जांच में सामने आया कि अनमोल कई दूसरे गैंगस्टर्स के साथ मिलकर जबरन वसूली और आतंक फैलाने की गतिविधियां करता था। रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से फरार और लॉरेंस के सबसे बड़े राजदार माने जाने वाले अनमोल को अब कई राज्यों की पुलिस कस्टडी में जाना होगा। एनआईए लंबे समय से ऑर्गनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट केस में उसकी तलाश कर रही थी। ऐसे में सबसे पहले एनआईए ही अनमोल की कस्टडी लेगी और उससे गैंग की फंडिंग, नेटवर्क और विदेश से संचालित ऑपरेशंस पर पूछताछ करेगी। 2023 में दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में करोड़ों की रंगदारी मांगने और घर के बाहर फायरिंग करवाने के मामले में अनमोल पर मामला दर्ज है। इसमें अनमोल ने खुद बिजनेसमैन को धमकी भरा कॉल किया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच उसकी रिमांड लेगी। क्राइम ब्रांच के बाद स्पेशल सेल भी अनमोल को रिमांड पर लेगी। स्पेशल सेल पहले से ही बिश्नोई गैंग के कई मामलों की जांच कर रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच की भी अनमोल पर नजर है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल को चार्जशीट किया गया है और जांच में साफ हुआ था कि पूरी प्लानिंग के साथ शूटर्स की व्यवस्था और हथियारों की सप्लाई अनमोल ने ही की थी। इस मामले में भी उसे मुंबई ले जाया जाएगा। अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आरोपी है। पंजाब पुलिस भी रिमांड के लिए उसे अपने राज्य ले जाएगी। इसके अलावा राजस्थान पुलिस ने भी अनमोल पर एफआईआर दर्ज कर रखी है। राजस्थान ने 1 लाख का इनाम घोषित किया है। करीब 20 से ज्यादा मामलों में वह आरोपी है। सिराज/ईएमएस 19नवंबर25