लक्समबर्ग (ईएमएस)। यूरोपीय संघ की जनरल कोर्ट ने बुधवार को अमेज़न की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें कंपनी ने यूरोपीय संघ के ऑनलाइन कंटेंट नियमों के तहत दिए गए “बहुत बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म” के दर्जे को हटाने की मांग की थी। यह दर्जा यूरोपीय संघ के डिजिटल सर्विसेज एक्टके तहत उन इंटरनेट प्लेटफॉर्मों को दिया जाता है, जिनके 4.5 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हों और जिनसे समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। अमेज़न का तर्क था कि यह नियम अनुचित है, क्योंकि उसका प्लेटफॉर्म केवल वस्तुओं की बिक्री करता है, न कि विचारों या सूचनाओं को प्रसारित करता है। कंपनी ने कहा कि बहुत बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का दर्जा उन दिग्गज टेक कंपनियों के लिए होना चाहिए जो विज्ञापन-आधारित मॉडल पर चलती हैं और जिनमें गलत सूचना या हानिकारक कंटेंट का जोखिम अधिक होता है। हालांकि, यूरोपीय संघ की दूसरी सर्वोच्च अदालत ने माना कि बड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी अवैध उत्पादों, धोखाधड़ी या उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन के माध्यम से जोखिम पैदा कर सकते हैं। अदालत ने कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्मों पर अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ लागू करना “उचित और आवश्यक” है, चाहे इससे आर्थिक बोझ ही क्यों न बढ़े। अमेज़न ने फैसले पर निराशा जताई है और कहा है कि वह इस निर्णय के खिलाफ अपील करेगा। अदालत ने अमेज़न के सभी अन्य तर्कों को भी खारिज कर दिया।