खेल
20-Nov-2025
...


पहली बार शीर्ष पांच में पहुंचे बावुमा गेंदबाजी में बुमराह, बल्लेबाजी में रुट शीर्ष पर बरकरार दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान कप्तान शुभमन गिल एक स्थान के लाभ के साथ ही 11 वें स्थान पर पहुंच गये हैं। शुभमन के खाते में 737 रेटिंग अंक हैं। शुभमन कोलकाता में खेले गए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली पारी में चार रन बनाकर ही गर्दन में अकड़न के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गये थे। वहीं दूसरी पारी में वह नहीं खेल पाये थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 794 अंक लेकर पांचवे नंबर पर पहुंच गये हैं। वह शीर्ष पांच में पहली बार पहुंचे हैं। बावुमा ने दूसरी पारी में नाबाद 55 रन बनाये थे। वहीं यशस्वी जायसवाल 749 अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 734 अंक लेकर 12 वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जो रूट 908 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नंबर-1 पर बने हुए हैं। उनके 895 अंक हैं। बुमराह ने कोलकाता टेस्ट में छह विकेट लिए थे जिसका लाभ उन्हें मिला है। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव दो स्थान के लाभ के साथ ही 13वें स्थान पर हैं। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चार विकेट लेने के बाद 15वें पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यान्सेन एक स्थान ऊपर आकर 11वें पर और साइमन हार्मर 20 स्थान के लाभ के साथ ही 24वें नंबर पर हैं। हार्मर ने पहले टेस्ट में आठ विकेट लिए थे। वहीं यान्सेन 254 अंक लेकर ऑलराउंडर्स की सूची में पांचवें स्थान पर चले गए हैं। ऑलराउंडारों में भारतीय टीम के जडेजा 437 अंक लेकर नंबर-1 पर बने हुए हैं। गिरजा/ईएमएस 20 नवंबर 2025