मुम्बई (ईएमएस)। हाल में महिला विश्वकप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में शामिल रही भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल काफी स्टायलिश भी हैं। इसका अंदाजा उनकी तस्वीरों से मिलता है। हाल में प्रतीका ने सोशल मीडिया में अपनी जो तस्वीरें जारी की हैं उसमें वह मॉडल या अभिनेत्री जैसी नजर आती हैं। सेमीफाइनल से ठीक पहले इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हुईं प्रतिका की वो तस्वीरें तो सबने देखी थी, जब व्हीलचेयर पर सवाल होकर वह ट्रॉफी लेने मंच पर पहुंचीं थीं। वहीं अब वह एक नये अंदाज में दिखीं हैं। प्रतिका ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की हैं। इसमें उनकी जमकर प्रशंसा हुई है। अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में प्रतिका सहज और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरें प्रशंसकों ने जमकर साझा की हैं। विश्वकप में वह एक शतक और एक अर्धशतक के साथ ही भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज थीं। साल 2022 में डेब्यू करने के बाद से ही प्रतिका रावल ने 24 एकदिवसीय मैचों में दो शतकों, सात अर्द्धशतकों और 50.45 की शानदार औसत के साथ 1,100 से ज्यादा रन बनाए हैं। गिरजा/ईएमएस 20 नवंबर 2025