खेल
20-Nov-2025
...


पर्थ (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार से इंग्लैंड के साथ होने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। पैट कमिंस के फिट नहीं होने से इस मैच में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के पास रहेगी। इस मैच से ब्रेंडन डॉगेट और जेक वेदरल्ड टेस्ट डेब्यू करेंगे। डॉगेट ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 472वें क्रिकेटर होंगे, जबकि वेदरल्ड 473 वें क्रिकेटर होंगे। ऑस्ट्रेलिया 2010-11 के बाद पहली बार एशेज टेस्ट में एक से ज्यादा डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के साथ उतर रही है। तब उस्मान ख्वाजा और माइकल बीयर ने डेब्यू किया था। वेदरल्ड अनुभवी बल्लेबाज ख्वाजा के साथ पारी शुरु करेंगे। वेदरल्ड ने पिछले शेफील्ड शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। वहीं डॉगेट ने भी घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही टेस्ट टीम में जगह बनायी है। वह पिछले 18 महीनों से टेस्ट दल में शामिल रहे हैं पर उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिल पायी थी। वहीं अब पैट कमिंस, जोश हेजलवुड के चोटिल होने से उन्हें अवसर मिला ह।. इन दोनों ही खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. डॉगेट ने 50 मुकाबलों में 190 विकेट लिए हैं, जबकि वेदरल्ड ने 77 मैचों में 5322 रन बनाये हैं। इसमें 13 शतक भी शामिल हैं। इस मैच से ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। ग्रीन एक साल पहले हुई पीठ की सर्जरी के बाद पूरी तरह से ऑलराउंडर के तौर पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी इस सीजन घरेलू क्रिकेट की शुरुआत में जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 5 शतक लगाकर टेस्ट टीम नें अपनी जगह बनायी है। लाबुशेन को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली थी। अब वह इस सीरीम में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाये रखने उतरेंगे। एशेज सीरीज का कार्यक्रम पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन (डे-नाइट) तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर: एडिलेड ओवल चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: एमसीजी, मेलबर्न पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी: एससीजी सिडनी पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम ग्यारह स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड। गिरजा/ईएमएस 20 नवंबर 2025