अंतर्राष्ट्रीय
20-Nov-2025
...


-ट्रंप ने यूएस-सऊदी इन्वेट्मेंट फोरम में बोलते हुए फिर दोहराया अपना दावा वाशिंगटन,(ईएमएस)। एक नया दिन, एक और ग्लोबल प्लेटफॉर्म और भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और नया दावा। ट्रंप ने फिर दोहराया है कि बीते मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ संघर्ष युद्ध की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन उन्होंने दोनों देशों को भारी टैरिफ लगाने की धमकी देकर सीजफायर कराया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में ये भी बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान को 350फीसदी का हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को 350फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी देकर रुकवाया था। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें फोन करके कहा था कि हम पाकिस्तान से जंग नहीं करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी कई बार ऐसे दावे कर चुके हैं, लेकिन भारत की ओर से कहा गया है कि इस युद्धविराम में किसी भी तीसरे देश को कोई रोल नहीं था। रिपोर्ट के मुताबिक यूएस-सऊदी इन्वेट्मेंट फोरम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान से कहा था कि दोनों न्यूक्लियर-आर्म्ड पड़ोसी देश लड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर दोनों ही देशों पर मैं 350 फीसदी का भारी टैरिफ लगाऊंगा। ट्रंप के साथ इस कार्यक्रम में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी मौजूद थे। कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि किसी भी देश का कोई राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता है, लेकिन मैंने इन सभी युद्धों को खत्म कराने के लिए टैरिफ को हथियार बनाया और इसका इस्तेमाल किया। उन्होंने फिर से बड़ा दावा करते हुए कहा है कि विश्व के आठ युद्धों में से 5 युद्ध को सिर्फ टैरिफ के चलते ही खत्म कराया है। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि मैं नहीं चाहूंगा कि तुम एक-दूसरे पर परमाणु हथियार चलाओ, लाखों लोगों को मार डालो और लॉस एंजेलिस पर परमाणु धूल उड़ती रहे। ट्रंप भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने का ये दावा बीते 10 मई को दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर के बाद से अब तक 60 से ज्यादा बार कर चुके हैं। खास बात यह है कि ट्रंप द्वारा लगातार दोहराए जाने वाले इस दावे में उनका बयान एक जैसा ही रहा है, लेकिन टैरिफ की दर बदलते हुए 200फीसदी से अब 350फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि, इस बार एक और अलग बात है कि उन्होंने भारत-पाक समझौते से पहले के आखिरी घंटों में जो कुछ हुआ, उसके बारे में भी बताया। ट्रंप ने कहा कि वह दोनों देशों पर 350फीसदी कर लगाने के लिए पूरी तरह तैयार थे। ऐसे में उनके पास सबसे पहले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का फोन आया था, जिन्होंने लाखों लोगों की जान बचाने के लिए उनका धन्यवाद किया था। पीएम मोदी के बारे में ट्रंप ने बताया कि भारतीय पीएम से पूछा कि आपका काम क्या हो गया? तब उन्होंने जवाब दिया था कि हम युद्ध नहीं करने जा रहे हैं। सिराज/ईएमएस 20नवंबर25