नई दिल्ली (ईएमएस)। हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अमेरिका में एक और तगड़ा झटका लगा है. गैंग का सक्रिय सदस्य और भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी नोनी राणा को अमेरिकी एजेंसियों ने नियाग्रा बॉर्डर (अमेरिका-कनाडा सीमा) से गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार नोनी राणा कनाडा भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही अमेरिकी बॉर्डर सिक्योरिटी और अन्य एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागा था और वहीं से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हरियाणा समेत कई वारदातों को ऑपरेट कर रहा था. उसका पकड़ा जाना गैंग की विदेशों से ऑपरेट होने वाली गतिविधियों पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है.