नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ के दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी क्रम में हुए बदलाव ने सबको चौंका दिया था। खासकर पहले टेस्ट में, जब स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को अचानक नंबर 3 पर भेजा गया। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में सुंदर ने इस फैसले पर अब चुप्पी तोड़ दी है और बताया है कि आखिर इस अहम स्थान पर उनको मौका क्यों मिला। सुंदर, जिन्होंने इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था, पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भरोसेमंद बल्लेबाज़ी करते हुए क्रमशः 29 और 31 रन बनाए। हालांकि उनकी कोशिशों के बावजूद भारत को टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ 30 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट में नंबर 3 की जिम्मेदारी मिलने के पीछे के कारण पर बात करते हुए सुंदर ने कहा कि यह निर्णय टीम की रणनीति और परिस्थितियों के अनुरूप लिया गया था। उन्होंने एक बातचीत में कहा, “ये सब मेरे समय और दिन के मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। सीरीज़ लंबी नहीं है, इसलिए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों पर समय दे पा रहा हूं। नंबर 3 पर खेलना भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ा मौका है, जिसे मैं हमेशा दोनों हाथों से लूंगा।” सुंदर का यह बयान दर्शाता है कि वह किसी भी भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं और टीम की ज़रूरत के अनुसार खुद को ढालने की क्षमता रखते हैं। दूसरे टेस्ट में हालांकि भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाज़ी क्रम में फिर बदलाव किया है। नितीश कुमार रेड्डी ने शुभमन गिल की जगह ली है और साई सुदर्शन, अक्षर पटेल की जगह आए हैं। इस बदलाव के साथ नंबर 3 पर अब साई सुदर्शन बल्लेबाज़ी करेंगे, जबकि सुंदर अपनी पारंपरिक पोज़िशन पर लौटते हुए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। टीम मैनेजमेंट के इस बदलाव का उद्देश्य मध्यक्रम को स्थिरता देना और शुरुआती ओवरों में नई रणनीति अपनाना है। दूसरे टेस्ट में टॉस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम ने अच्छी शुरुआत की है, जबकि भारतीय गेंदबाज ब्रेकथ्रू की तलाश में दबाव बनाने की कोशिश में जुटे हैं। सीरीज़ फिलहाल रोमांचक मोड़ पर है और बल्लेबाज़ी क्रम में हुए बदलाव टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कैसा असर डालते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। डेविड/ईएमएस 22 नवंबर 2025