-कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के दिए आदेश नई दिल्ली,(ईएमएस)। दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिसमें पायलट की मौत हो गई। दरअसल भारतीय वायुसेना का अत्याधुनिक स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने दुर्घटना की गहन जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी अनुसार तेजस दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना उस वक्त हुई, जब तेजस निर्धारित एरोबेटिक अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था। दुर्घटना किन कारणों से हुई इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। वायुसेना विस्तृत जानकारी जुटा रही है। भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए आधिकारिक बयान में कहा है, कि उनका एक तेजस विमान दुबई एयर शो-25 के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना क्यों हुई इसके संबंध में तथ्य जुटाए जा रहे हैं। जैसे ही तथ्य व सत्यता संबंधी विवरण उपलब्ध होंगे, उन्हें साझा किया जाएगा। वायुसेना ने पायलट की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इसी के साथ ही भारतीय वायुसेना ने पायलट की मौत पर दुख जताते हुए कहा, वायुसेना इस अपूर्णीय क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती है और इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। तेजस दुर्घटना पर भारतीय वायुसेना ने कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित करने की घोषणा की है। जांच दल तेजस उड़ान के तकनीकी, परिचालन और सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक पहलू का विस्तृत अध्ययन करेगा, ताकि वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके। बताया जा रहा है कि विमान क्रैश होने के तुरंत बाद ही एयर शो के आपातकालीन प्रबंधन दल और स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। प्रारंभिक राहत और सुरक्षा उपाय युद्धस्तर पर लागू किए गए। इसी के साथ ही एयरस्पेस के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। हल्का बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है तेजस यहां बताते चलें कि तेजस भारत का स्वदेशी हल्का बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है। दुबई एयर शो-2025 में इसका प्रदर्शन भारत की एयरोस्पेस क्षमताओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक बेहतर अवसर माना जा रहा था। संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहे दुबई एयर शो 2025 में भारत ने अपनी उन्नत रक्षा शक्ति, प्रौद्योगिकी और उद्योग क्षमताओं का व्यापक प्रदर्शन किया है। हिदायत/ईएमएस 21नवंबर25