ट्रेंडिंग
23-Nov-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। उत्तर भारत में जारी कड़ाके की सर्दी और मौसम के बदलते मिजाज के बीच राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। रविवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 447 दर्ज किया गया है। इसी के साथ ही जहरीली हवा ने लोगों के लिए सामान्य सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है। उत्तर भारत में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है और कई राज्यों में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है। इसका असर मैदानी राज्यों में भी दिखने लगा है। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत सात शहरों में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, जबकि पचमढ़ी में सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। राजस्थान में सर्दी के साथ धुंध राजस्थान में सर्दी के साथ धुंध का असर भी बढ़ने लगा है। इस कारण कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी ऊपर चला गया है। शनिवार शाम को भिवाड़ी, जयपुर, कोटा और टोंक में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया। प्रदेश के आठ शहरों में एक्यूआई 200 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में प्रदूषण चरम पर बताया जा रहा है कि दिल्ली की हवा में पीएम2.5 और पीएम10 जैसे खतरनाक कणों का स्तर बहुत अधिक बना हुआ है। ये सूक्ष्म कण फेफड़ों में गहराई तक पहुंचकर गंभीर श्वसन और हृदय रोगों का कारण बन सकते हैं। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलाना, स्थानीय उत्सर्जन और मौसमी परिस्थितियां मिलकर हवा की गुणवत्ता को लगातार खराब कर रही हैं। हालांकि दिल्ली सरकार और केंद्रीय एजेंसियां प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए ग्रेप-3 लागू कर चुकी हैं, जिसमें निर्माण कार्यों पर रोक, गैर-जरूरी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी और कई उद्योगों को बंद करना शामिल है, लेकिन हवा में सुधार देखने को फिलहाल तो नहीं मिल रहा है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि सीमित हवा की गति और मौसम की स्थिरता के कारण प्रदूषक जमीन के पास ही जमा हो रहे हैं। दिल्ली सरकार ने की नई एडवाइजरी जारी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश पर दिल्ली की रेखा सरकार ने प्राइवेट संस्थानों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। अब प्राइवेट ऑफिसेज में केवल 50 फीसद कर्मचारी ऑन-साइट काम करेंगे, जबकि बाकी वर्क-फ्रॉम-होम कर सकेंगे। यह कदम कर्मचारियों की सुरक्षा और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। नोएडा–गाजियाबाद में डीज़ल ऑटो पर रोक दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने भी सख्त कदम उठाए हैं। नोएडा और गाजियाबाद में डीज़ल ऑटोरिक्शा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यूपी–बिहार में गिरेगा तापमान उत्तर प्रदेश और बिहार में अब तक ठंड से राहत थी, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से तापमान में 2–4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। बिहार में 24 नवंबर के बाद ठंड और बढ़ेगी और 27–28 नवंबर को भीषण सर्दी पड़ने की संभावना है। कई जिलों में कोहरे की शुरुआत हो चुकी है, जिसके कारण रविवार को बिहार आने वाली 10 ट्रेनें देरी से चलीं। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आने वाली ट्रेनें सबसे अधिक प्रभावित रहीं। हिदायत/ईएमएस 23नवंबर25