गुवाहाटी (ईएमएस)। भारतीय टीम के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 450 से अधिक रन बना दिये हैं। ऐसे में इस मैच में जीत का भारतीय टीम का सपना टूटता नजर आ रहा है। इसका कारण है कि अब तक भारतीय टीम को विरोधी टीम के 450 रन बनाने के बाद केवल तीन बार ही जीत मिली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन 201 के स्कोर तक पांच विकेट ले लिए पर उसके बाद मेहमान टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाये और टीम को 489 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद अब भारत के लिए परेशानी बढ़ गयी है। इसका कारण है किभारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच की पहली पारी में 450 से अधिक रन देने के बाद केवल तीन बार ही मुकाबला जीत पायी है, ऐसे में भारतीय टीम पर सीरीज खोने का खतरा भी नजर आ रहा है। भारतीय टीम ने जिन तीन मैचों में पहली पारी में 450 से अधिक रन देने के बाद जीत हासिल की, वे सभी टेस्ट क्रिकेट में रिकार्ड के तौर पर दर्ज हैं। भारतीय टीम ने पहली पारी में 450 से अधिक रन देने के बाद पहली बार 2003 में जीत हासिल की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया- एडिलेड (2003) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2003-04 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला गया था, जो भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार और ऐतिहासिक जीतों में से एक बना। तब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रिकी पोंटिंग ने 242 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाए। इस पारी में अनिल कुंबले ने 5 विकेट लिए। बड़े स्कोर के दबाव में भारत की पारी लड़खड़ाई और टीम ने 100 रन के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद राहुल द्रविड़ 233 और वी.वी.एस. लक्ष्मण (148) ने 5वें विकेट के लिए 303 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की, जिससे भारत वापसी करने में सफल रहा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- बेंगलुरु (2010) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अक्टूबर 2010 में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच काफी यादगार मैच रहा। सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू में ही काफी अच्छा खेला। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 478 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में मुरली विजय के शतक (139) और सचिन तेंदुलकर (214) के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 495 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से सिर्फ 223 रन पर सिमट गई। भारत को मैच जीतने के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारतीय टीम ने हासिल कर लिया। भारत बनाम इंग्लैंड- चेन्नई (2016) भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। करुण नायर ने इस मैच में तिहरा शतक लगाया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत ने 190.4 ओवर में 7 विकेट पर 759 रन बनाकर पारी घोषित की। लोकेश राहुल ने 199 और करुण नायर ने 303 रन बनाए। 282 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भी भारत की जीत पक्की नहीं थी लेकिन रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिला दी। गिरजा/ईएमएस 24 नंवबर 2025