ट्रेंडिंग
24-Nov-2025
...


-रुक-रुक कर हो रही गोलाबारी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के पेशावर स्थित फेडरल कॉन्स्टेबुलरी में सोमवार सुबह हुए धमाकों से इलाका गुंज गया। यह पैरा मिलिट्री फोर्सेज का मुख्यालय है, जहां पर आतंकी हमला हुआ है। यहां दो जबरदस्त धमाके होने के साथ ही रुक-रुक कर गोलाबारी हुई है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर स्थित फेडरल कॉन्स्टेबुलरी (एफसी) मुख्यालय पर आतंकियों ने हमला किया है। हमले की पुष्टि पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी डॉ. मियां सईद अहमद ने करते हुए मीडिया को बताया, कि सुरक्षा बल और हमलावरों के बीच लगातार रुक-रुक कर गोलाबारी हो रही है। इलाके में करीब दो जबरदस्त धमाके होने की बात कही जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है, कि आतंकियों ने मुख्यालय को निशाना बनाया और फायरिंग की है, इस पर सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाते हुए तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल घटनास्थल पर पहुंच बड़ा ऑपरेशन चलाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी हमले के बाद पेशावर का व्यस्त सद्दर इलाका पूरी तरह बंद कर दिया गया है। आम नागरिकों और वाहनों की आवाजाही पर भी तुरंत ही रोक लगा दी गई। पुलिस और रैपिड रिएक्शन फोर्स की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा, कि एक आत्मघाती हमलावर ने एफसी हेडक्वार्टर के गेट पर खुद को उड़ा लिया। इस ब्लास्ट के फौरन बाद ही फायरिंग की आवाजें सुनी गईं। सुरक्षा सूत्र बताते हैं कि आतंकी इस हमले में मारे जा चुके हैं, जबकि सुरक्षाबल ने इलाके को घेरते हुए सर्च अभियान तेज कर दिया है। इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई या कितने लोग घायल हुए हैं और क्या कोई बड़ा नुक्सान हुआ है, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं दी जा सकी है। यहां बताते चलें कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां आम बात हो गई है। इन दोनों ही प्रांतों में लगातार आतंकी हमले होने की खबरें आती रहती हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच लिबरेशन आर्मी इन प्रांतों में सक्रिय है। हिदायत/ईएमएस 24नवंबर25