राष्ट्रीय
25-Nov-2025


-एनसी सांसद ने बोला हमला कहा- छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही सरकार श्रीनगर,(ईएमएस)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और श्रीनगर से लोकसभा सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (कटरा) में मेरिट छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर जम्मू-कश्मीर के हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। रूहुल्लाह ने सोमवार रात को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पिछले एक साल से ज्यादा समय से वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के मेधावी छात्र न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पहले सरकार ने कहा था कि 6 महीने में मामला सुलझा लेंगे, वह 6 महीने एक साल में बदल गए। चुनाव से पहले बडगाम में कहा कि बस कुछ दिन और वो कुछ दिन अब एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। अब अगर कभी सुलझा भी लिया तो खोया हुआ एक साल और हजारों वैकेंसी कौन लौटाएगा? रूहुल्लाह ने इसे नौजवानों का दम घोंटने वाला कृत्य बताया और सवाल उठाया कि क्या यह सब सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वे इन छात्रों की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने लिखा- ठीक है, अगर मैं ही रुकावट हूं तो मैं एक महीने के लिए खुद को पूरी तरह इस मामले से अलग कर लूंगा। छात्रों से मिलिए, उन्हें समझिए, मामला सुलझाइएं। मुझे गाली दें, मुझे बदनाम करें, उन्हें मेरे खिलाफ कर दें, लेकिन इन बच्चों का करियर बर्बाद मत कीजिए। सांसद ने चेतावनी दी कि अगर 20 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद भी यह मसला नहीं सुलझा तो वे फिर छात्रों के साथ संसद के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल दिसंबर में भी उन्होंने एक दिन का धरना दिया था, लेकिन इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे। सिराज/ईएमएस 25नवंबर25