ट्रेंडिंग
25-Nov-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। इथियोपिया के ज्वालामुखी से उठी 25–45 हजार फीट ऊंची राख दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत तक पहुंच गई है। कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द या डायवर्ट हुई हैं। दिल्ली में आनंद विहार, एम्स-सफदरजंग के पास जहरीला स्मॉग छाया है और एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। डीजीसीए ने एयरलाइंस को राख वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है। इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है और इसकी राख दिल्ली तक पहुंच गई है। इथियोपिया के हैली गब्बिन ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद उठी राख का विशाल बादल 25,000-45,000 फीट की ऊंचाई पर भारत तक पहुंच गया है, जिससे दिल्ली, राजस्थान और उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में इसका असर दिखने लगा है। राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया और जहरीला स्मॉग छा गया है। आनंद विहार, एम्स और सफदरजंग के आसपास दृश्यता कम हो गई है। ज्वालामुखी राख के कारण अकासा एयर, इंडिगो और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट बदले गए हैं, कुछ उड़ानें रद्द भी हुई हैं।डीजीसीए ने एयरलाइंस को चेतावनी जारी कर राख वाले क्षेत्रों और ऊंचाइयों से दूर उड़ान भरने, रूट बदलने और इंजनों की जांच करने को कहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार, सतह पर हवा की गुणवत्ता पर ज्यादा असर नहीं होगा, लेकिन ऊंचाई पर उड़ानों पर इसका खतरा बना रहेगा। इथियोपिया के ज्वालामुखी विस्फोट, उड़ानों की स्थिति, मौसम और भारत पर इसके असर से जुड़ी हर ताज़ा और सटीक जानकारी आपको सबसे पहले आजतक पर मिलेगी। हायली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद प्रभावित क्षेत्रों के ऊपर से गुज़रे विमानों की एहतियाती जांच के कारण एयर इंडिया ने कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन का कहना है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी वजह से यह कदम उठाया गया है। 25 नवंबर की रद्द रद्द उड़ानें एआई 2822 – चेन्नई- मुंबई एआई 2466 – हैदराबाद- दिल्ली एआई 2444 / एआई 2445 – मुंबई- हैदराबाद- मुंबई एआई 2471 / एआई 2472 – मुंबई- कोलकाता- मुंबई हायली गुब्बी ज्वालामुखी 10,000 साल में पहली बार फटा इथियोपिया का हायली गुब्बी ज्वालामुखी लगभग 10,000 साल बाद फट गया है। इस विस्फोट के दौरान राख का विशाल गुबार 10 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक आकाश में उठ गया। वैज्ञानिकों के अनुसार यह दुर्लभ प्राकृतिक घटना है और इसका असर आसपास के क्षेत्रों के मौसम और वायु गुणवत्ताओं पर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने चेताया इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी से उठी राख का बादल गुजरात से भारत में प्रवेश करेगा और फिर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर भारत के कई इलाकों की ओर बढ़ेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इससे आसमान सामान्य से ज्यादा धुंधला दिख सकता है।राख में हानिकारक तत्व मौजूद हैं। इस बादल में ज्वालामुखी की राख, सल्फर डाइऑक्साइड और कांच व चट्टानों के छोटे कण शामिल हैं। राख का बादल तेज रफ्तार से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। यह बादल 100–120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/25नवंबर2025