राष्ट्रीय
25-Nov-2025


गिरियक,(ईएमएस)। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में वर्ल्ड एंटी माइक्रोबायल अवेयरनेस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से तय इस सप्ताह का उद्देश्य एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की समस्या के प्रति जागरूकता फैलाना है। एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस अवेयरनेस वीक हर साल 18 से 24 नवंबर के बीच मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बढ़ते एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और संक्रमण नियंत्रण के सर्वोत्तम तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह है कि जरूरत से ज्यादा एंटीबायोटिक का इस्तेमाल मनुष्य के अलावा जीव-जंतु को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सर्विस कुमारी ने कहा कि एंटीबायोटिक का अनियंत्रित उपयोग बीमारी को खत्म करने के बजाय बैक्टीरिया को और मजबूत बना देता है। यही कारण है कि एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस आज वैश्विक चुनौती बन चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना डाक्टर की सलाह के कोई दवा न लें और इलाज बीच में न छोड़ें। उन्होंने कहा कि एंटीबायोटिक का तर्कसंगत उपयोग अत्यंत जरुरी है। यदि एंटीबायोटिक का अनुचित या बिना जरुरत के प्रयोग किया जाता है, तो रेजिस्टेंस का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि डाक्टर की सिफारिश पर दवा को निर्धारित अवधि तक ही लेना चाहिए। तभी दवा का असर होता है। सिराज/ईएमएस 25नवंबर25