नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही करेंगे। चोपड़ा के अनुसार इस सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया गया है पर उन्हें अंतिम ग्यारह में शायद ही अवसर मिले। ऋतुराज को करीब 2 साल बाद वापसी का अवसर मिला है। चोपड़ा ने कहा, ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत ए की ओर और से काफी रन बनाये थे जिससे उनका चयन पक्का हो गया था। इसके बाद भी यशस्वी को पारी की शुरुआत का अवसर मिलेगा क्योंकि उन्हें ऋतुराज से काफी अधिक अनुभव है और इसके अधिकारी भी हैं। ऋतुराज ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारत ए की तरफ से खेलते हुए एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। वह सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे। इसी आधार पर 2023 के बाद उनकी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। वहीं शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के फिट नहीं होने से भी उन्हें टीम में जगह मिली। उन्हें सलामी बल्लेबाज तो नहीं मध्यक्रम में अवसर मिल सकता है। गायकवाड़ ने साल 2022 में एकदिवसीय में डेब्यू के बाद से ही कुल 6 मैचों में वह 115 रन बनाये हैं। वहीं ऑलराउडर नितीश कुमार रेड्डी को लेकर इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि नितीश से टीम क्या चाहती है वह समझ नहीं पाये हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी यही हाल है। उनसे कभी बल्लेबाजी करवाई जाती है और कभी गेंदबाजी। दोनो में ही उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं दिये जा रहे। गिरजा/ईएमएस 26 नवंबर 2025