ट्रेंडिंग
26-Nov-2025
...


लखीमपुर खीरी, (ईएमएस)। यूपी में बारातियों के साथ भीषण हादसा हुआ है। शादी से लौटते समय मंगलवार की देर रात दो बजे बारातियों की कार नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार छह में से पांच लोगों की मौत हो गई है। कार ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। दर्दनाक हादसा लखीमपुर खीरी जिले के थाना पढुआ इलाके में हुई। हादसे का शिकार हुए लोग बहराइच जिले के रहने वाले थे। दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से सीधे नदी में समा गई। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पढुआ पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से लोगों को बाहर निकाला।कार चालक बबलू पुत्र राजेश, निवासी गिरजापुरी थाना सुजौली जनपद बहराइच गंभीर रुप से घायल है। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। कार में सवार अन्य पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पहुंचते ही टार्च की रोशनी में ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य शुरू किया। नाव से कार तक पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार का गेट खोला और सभी को बाहर निकाला गया। तब तक छह में से पांच लोगों की मौत हो गई थी। ड्राइवर की सांसे चलती देख सीएचसी भेजा गया। जहां उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।पढ़ुआ थाने के प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात को ही ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। मृतकों की पहचान घाघरा बैराज, थाना सुजौली, जिला बहराइच निवासी जितेंद्र पुत्र विपिन बिहारी, यहीं के घनश्याम पुत्र बल्लू, सिसियन पुरवा, थाना सुजौली, जिला बहराइच निवासी लालजी पुत्र मेवा लाल, रामवृक्ष पुरवा, थाना सुजौली, जिला बहराइच निवासी सुरेंद्र पुत्र विशोसर के रूप में हुई है। पांचवें मृतक की पहचान अजीमुल्ला निवासी गिरिजापुरी बहराइच के रूप में हुई है। कार चालक बबलू पुत्र राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ में भर्ती कराया गया है, वहां से जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग लखीमपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वीरेंद्र/ईएमएस/26नवंबर2025