मनोरंजन
27-Nov-2025
...


मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। धर्मेंद्र के बेहद करीबी दोस्त और ‘शोले’ फिल्म के साथी अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे के साथ अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। दोनों की दोस्ती और ऑन-स्क्रीन ‘जय-वीरू’ की जोड़ी आज भी फिल्म इतिहास में अमर है। इसी संबंध की गहराई उस समय और स्पष्ट हो गई जब अमिताभ ने रात 2:30 बजे सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा “एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया है। वह मंच छोड़ गया, पीछे ऐसी खामोशी छोड़ गया जिसे सहन करना मुश्किल है। धरम जी… महानता की मिसाल, जो सिर्फ अपने कद-काठी के लिए नहीं, बल्कि अपने विशाल दिल और सादगी के लिए जाने जाते थे। उनकी मुस्कान और गर्मजोशी हर किसी तक पहुंचती थी। हमारी फिजा अब सूनी हो गई है।” अमिताभ का यह पोस्ट साफ दर्शाता है कि ‘वीरू’ के जाने के बाद ‘जय’ भावनात्मक रूप से टूट चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों ने धर्मेंद्र के योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। दादी की शोक में डूबी अदा शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। रविवार 23 नवंबर की सुबह करीब 5:30 बजे उनकी दादी का निधन हो गया। वह लंबे समय से अल्सरेटिव कोलाइटिस और डायवर्टीकुलिटिस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं और पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। अदा अपनी दादी के बेहद करीब थीं और उन्हें प्यार से ‘पाती’ बुलाती थीं। सोशल मीडिया पर अदा की अपनी दादी संग मजेदार वीडियो और ‘पार्टी विथ पाटी’ नाम की सीरीज काफी लोकप्रिय थी। करीबी सूत्रों के अनुसार, अदा और उनकी मां जल्द ही केरल जाकर एक मेमोरियल सर्विस आयोजित करेंगी। हालांकि अदा ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन बताया जाता है कि दादी के साथ उनका रिश्ता बेहद गहरा था और वह लंबे समय से उनके साथ ही रहती थीं। अदा अक्सर कहती थीं कि उनकी दादी एक वॉरियर की तरह थीं, जो हमेशा उनका साथ निभाती थीं और उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग से भी बचाती थीं। काम की बात करें तो अदा शर्मा पिछली बार फिल्म तुमको मेरी कसम में नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म हाटक एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें वह एक नए और मजबूत किरदार में दिखाई देंगी। आर्य बब्बर को गेट पर रोकने की वीडियो वायरल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच किया गया। परिवार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि आखिरी विदाई निजी समारोह की तरह रखी जाए, इसलिए मीडिया और बाहरी लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। श्मशान के बाहर भारी भीड़ और पैपराजी मौजूद रहे, लेकिन किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसी दौरान सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दिखा कि अभिनेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर को भी गेट पर रोक दिया गया। पैपराजी द्वारा पहचान बताने के बाद भी सिक्योरिटी ने तुरंत प्रवेश नहीं दिया। वीडियो में नजर आता है कि वहां मौजूद एक व्यक्ति फोन पर बात कराता है, जिसके बाद ही आर्य को अंदर जाने दिया जाता है। यह घटना बताती है कि परिवार गोपनीयता को लेकर कितना सख्त था। अंतिम विदाई के दौरान धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का दुख साफ नजर आया। पोते करण देओल भी वहां उपस्थित रहे। फ्लाइट में कृति ने खींची मजेदार तस्वीर अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय की एक मजेदार तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में आनंद एल. राय प्लेन में सफर करते हुए हुडी पहने गहरी नींद में सोए नजर आ रहे हैं। कृति ने चुपके से यह प्यारी तस्वीर क्लिक की और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, जिस निर्देशक की फिल्म दो दिन में रिलीज होने वाली है, उसके लिए वह काफी शांत दिखाई दे रहे हैं। फैंस ने तस्वीर पर जमकर रिएक्शन दिया और फिल्म को लेकर उत्साह व्यक्त किया। तेरे इश्क में में कृति सेनन और अभिनेता धनुष पहली बार साथ नजर आएंगे। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों के बीच इंटेंस केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। 2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर में शंकर (धनुष) और मुक्ती (कृति) के बीच नई लव स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, जबकि लेखन हिमांशु शर्मा ने किया है। डेविड/ईएमएस 27 नवंबर 2025