नई दिल्ली (ईएमएस)। देश की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डा अपनी एक खास उपलब्धि के कारण सुर्खियों में है। आईजीआई ऐसा पहला भारतीय एयरपोर्ट बन गया है, जहां से देश और दुनिया के 150 अलग-अलग शहरों के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से बैंकॉक–डॉन मुआंग के लिए थाई एयरएशिया एक्स की नई सीधी फ्लाइट शुरू होते ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने 150वें अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एयरबस ए 330 से संचालित यह उड़ान व्यवसायिक यात्रियों और पर्यटकों दोनों के लिए कनेक्टिविटी को और व्यापक बनाती है। इस नए गंतव्य के जुड़ने के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट भारत का पहला ऐसा केंद्र बन गया है, जो वैश्विक स्तर पर इतने बड़े नेटवर्क से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने न केवल अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई है, बल्कि ट्रांसफर यात्रियों की संख्या भी दोगुनी हुई है। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री इसे अपनी पहली पसंद मानने लगे हैं। घरेलू से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा तक की सुविधाओं को निर्बाध बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे यह एयरपोर्ट भविष्य में एक “सुपर कनेक्टर हब” बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक टर्मिनल, तेज सुरक्षा व्यवस्था और विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं इसे देश का सबसे उन्नत हवाई अड्डा बनाती हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक यात्रियों ने नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ’हारे और टोक्यो हानेडा जैसे कई प्रमुख विदेशी शहरों की यात्रा की है। यह विस्तृत नेटवर्क इस बात का प्रमाण है कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा न केवल बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है, बल्कि दुनिया भर के यात्रियों की विविध जरूरतों को भी आसानी से पूरा कर रहा है। भारत के तेजी से उभरते वायु परिवहन क्षेत्र में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का यह मुकाम देश की बढ़ती वैश्विक पहुंच और आधुनिक यात्राओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बता दें कि भारत में परिवहन सेवाओं को आधुनिक और मजबूत बनाने की दिशा में लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क, रेल और समुद्री परिवहन की तरह वायु परिवहन के क्षेत्र में भी तेजी से सुधार हो रहा है। सुदामा/ईएमएस 27 नवंबर 2025