क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


- हिमाचल प्रदेश में हुआ हादसा, बाइक के हुए दो टुकड़े, टक्कर के बाद बस भी पेड़ से टकराई चंबा ‎(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय भारतीय सेना के अग्निवीर सन्नी की मौत हो गई। घटना पुराना मटौर के पास हुई, जब सन्नी की बाइक और एक निजी बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक दो टुकड़ों में बंट गई और सन्नी मौके पर ही दम तोड़ बैठे। टक्कर के बाद बस सड़क से बाहर होकर एक पेड़ से टकरा गई। बस में सवार आठ लोग भी घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। बस के चालक ने बताया कि बाइक लगभग 150 किमी प्र‎ति घंटा की रफ्तार से जा रही थी, और उन्होंने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन दुर्घटना टाल नहीं पाई। सन्नी चननी (भाली), तहसील शाहपुर के निवासी थे। वह दो साल पहले भारतीय सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुए थे और दिल्ली में तैनात थे। हाल ही में 22 नवंबर को वह छुट्टी पर घर आए थे। सन्नी के पिता चैन सिंह सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं। उनका एक भाई सेना में है और दूसरा निजी क्षेत्र में नौकरी करता है। सन्नी अपने घर से बाइक की सर्विस करवाने के लिए निकले थे। एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।