- मारपीट के बाद चोटी काटी, पुलिस पर लगाए आरोप, कॉल करने पर भी नहीं आई हिसार (ईएमएस)। हिसार के अग्रसेन भवन में शादी के दौरान किन्नरों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। आरोप है कि एक गुट ने दूसरे गुट के किन्नरों की चोटी काटकर ले गई और साथ ही हाथापाई की। इस घटना में पूर्व पार्षद शोभा नेहरू के गुट के किन्नर घायल हुए। शोभा ने बताया कि उनकी टीम लंबे समय से बधाई मांगकर गुजारा कर रही है। शादी के दौरान परिवार ने दूसरे गुट के किन्नरों को बधाई देने से मना कर दिया। जब शोभा नेहरू की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों गुटों में विवाद और मारपीट शुरू हो गई। शोभा ने बताया कि हमलावरों के पास हथियार भी थे। घायल किन्नरों ने सिविल अस्पताल में इलाज कराया और पुलिस को शिकायत दी। शोभा ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है और डायल 112 पर कॉल करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। सिविल लाइन थाना ने कहा कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, मिलने पर जांच की जाएगी।