राष्ट्रीय
28-Nov-2025
...


बेंगलुरु,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से विशेष हेलिकॉप्टर द्वारा उडुपी शहर पहुंचे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उडुपी में रोड शो किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत करने भारी भीड़ उमड़ी। रोड शो के दौरान लोग हाथों में झंडे लिए मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। पीएम मोदी ने हाल हिलाते हुए रोड शो के दौरान जमा लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह कर्नाटक और गोवा के एक दिवसीय दौरे पर मंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने उडुपी में भव्य रोड शो किया है। इस रोड शो के दौरान भारी भीड़ पीएम मोदी को देखने और उनका स्वागत करने के लिए उमड़ी। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। रोड शो के रास्ते पर जमा लोगों ने अपने हाथों में झंडे लिए हुए थे नारे लगा रहे थे। उत्साही लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर पुष्पवर्षा की। पीएम मोदी के इस भव्य रोड शो ने प्रदेश के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। पीएम मोदी ने ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मठ में की प्रार्थना रोड शो के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ पहुंचे और यहां उन्होंने पवित्र गर्भगृह में गहन श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हिदायत/ईएमएस 28नवंबर25