क्षेत्रीय
28-Nov-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में आज से डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस की औपचारिक शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सम्मेलन में नक्सलवाद पर व्यापक और गहन चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद लंबे समय तक राज्य की आंतरिक सुरक्षा और विकास के लिए सबसे बड़ा अवरोधक रहा है, लेकिन सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और लगातार चल रहे उन्मूलन अभियान के कारण अब यह सिर्फ कुछ सीमित जिलों तक सिमट गया है। अरुण साव ने कहा कि नक्सलवाद की दिशा और स्थिति सरकार की नीयत और नीति पर निर्भर करती है। उन्होंने दावा किया कि विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में नक्सलवाद तेजी से खत्म होने की ओर बढ़ रहा है। डबल इंजन सरकार डबल स्पीड से नक्सल उन्मूलन पर कार्य कर रही है, और अब नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो का SIR फॉर्म नहीं भराए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है। अभी प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जानी है, जिसके बाद कई दावे और आपत्तियां आएंगी। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत ही आगे की कार्रवाई होगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 नवम्बर 2025

खबरें और भी हैं