ट्रेंडिंग
27-Nov-2025
...


- दो दिनों से लाइन में रहने के कारण हुई मौत - प्रशासन में मचा हड़कंप गुना (ईएमएस) | बमोरी क्षेत्र के बागेरी खाद वितरण केंद्र पर दो दिनों से लाइन में खड़ी कुशेपुर गांव की आदिवासी महिला किसान भुरिया बाई की मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार ठंड, थकान और लगातार दो दिनों से लाइन में रहने के कारण उनकी स्थिति खराब हुई। मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि महिला को उल्टी और शुगर बढ़ने के कारण गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने किसानों से अपील की कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने सिस्टम की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसान ठंड में लाइन में खड़े हैं, जबकि सरकार पर्याप्त खाद होने का दावा करती है। उन्होंने पूछा कि इस मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा। घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और कलेक्टर तुरंत कुशेपुर गांव पहुंचे। सिसोदिया ने बताया कि महिला की मौत शुगर बढ़ने की वजह से हुई और परिवार को संबल योजना से 2 लाख रुपए व रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही खाद वितरण व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। - सीताराम नाटानी