राष्ट्रीय
28-Nov-2025
...


श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को तीन संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं। इस सूचना के मिलते ही सुरक्षा बलों ने हाई लेवल सर्च ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया। बताया गया है कि संदिग्ध लोग चिल्ला बलोठा गांव से जंगल की ओर भागे हैं। शुरुआती सूचना के आधार पर बताया गया है, कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में देखे गए तीनों संदिग्ध आतंकी चिल्ला बलोठा गांव में एक स्थानीय व्यक्ति से खाने-पीने का सामान लेकर पास के ही जंगल में भाग गए हैं। इस सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और बसंतगढ़ के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस सर्चिंग में ड्रोन और स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है। पहाड़ी क्षेत्र के साथ ही जंगल घना होने के कारण ऑपरेशन में परेशानी आने की भी बात सामने आई है। वहीं दूसरी तरफ संदिग्ध आतंकी देखे जाने के बाद से ही सुरक्षा बलों ने घर-घर तलाशी अभियान भी शुरु कर दिया है। क्षेत्र में अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं। देखे गए संदिग्धों के भागने के संभावित रास्तों पर कई नाके बना दिए गए हैं, ताकि कोई भी बचकर निकल न सके। इसी के साथ सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत ही पुलिस को दें। यहां बताते चलें कि 10 नवंबर को दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है। संदिग्ध आतंकियों के लिंक खंगाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईएल) से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। सुरक्षाबल व पुलिस लगातार संयुक्त कार्रवाई करने में लगे हैं। हिदायत/ईएमएस 28नवंबर25