खेल
30-Nov-2025
...


- चार्ली नॉट को मिली ब्रिस्बेन हीट की कमान मेलबर्न (ईएमएस)। विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 के बीच ब्रिस्बेन हीट को बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान जेस जोनासेन दाहिने कंधे की सर्जरी के कारण बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी अनुपस्थिति में ऑलराउंडर चार्ली नॉट टीम की कप्तानी संभालेंगी। उम्मीद है कि जोनासेन करीब तीन महीने तक मैदान से दूर रहेंगी और वह विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग के अंत तक वापसी कर सकती हैं। चार्ली नॉट नॉर्थ सिडनी ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में पहली बार ब्रिस्बेन हीट की कप्तानी करेंगी। इस सीजन में वह टीम की उपकप्तान थीं और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए की भी कप्तानी कर चुकी हैं। ब्रिस्बेन हीट के लिए यह सीजन अब तक बेहद खराब रहा है। टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 6 में हार मिली है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है। क्लब की ओर से जारी बयान में जेस जोनासेन ने कहा, “हमने सोचा था कि फिजियो जोलांडी जैकब्स और मेडिकल टीम की निगरानी में मैं खेल सकती हूं, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, योजना बदलनी पड़ी। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से काफी कठिन समय रहा है, लेकिन मैं मजबूत वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” उन्होंने आगे कहा, “यह सुकून देता है कि वापसी के समय मुझे घर से पूरा समर्थन मिलेगा। भले ही यह टूर्नामेंट हमारी उम्मीदों जैसा नहीं रहा, लेकिन टीम की मेहनत और जज़्बे पर मुझे गर्व है। मुझे भरोसा है कि टीम सीजन को सकारात्मक तरीके से खत्म करेगी।” डब्ल्यूबीबीएल 2025 में अब तक जेस जोनासेन 5 विकेट लेने के अलावा 18, 16, 15 और 37 रन की पारियां खेल चुकी हैं, हालांकि टीम को जीत दिलाने में वह सफल नहीं रहीं। ब्रिस्बेन हीट की नई कप्तान चार्ली नॉट के सामने चुनौती होगी कि वह टीम को वापसी की राह दिखा सकें। प्रशंसकों की नजरें अब उनके नेतृत्व पर टिकी होंगी। डेविड/ईएमएस 30 नवंबर 2025