खेल
01-Dec-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल 2026 में चेन्नईयिन एफसी के नये मुख्य कोच क्लिफोर्ड मिरांडा की असली परीक्षा होगी। चेन्नईयिन को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की अन्य टीमों मोहन बागान सुपर जायंट, ईस्ट बंगाल एफसी और डेम्पो एससी के साथ ही एक कठिन समूह में रखा गया है हालांकि जिन्हें घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ मिलेगा। इससे पहले कोच रहे कॉयल के समय जमशेदपुर एफसी ने शील्ड खिताब जीता था। अब क्लिफोर्ड मिरांडा क्लब को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। एआईएफएफ सुपर कप में उनके पास अच्छा अवसर है। साल 2024-25 सत्र में कॉयल की कोचिंग में ही चेन्नईयिन एफसी 24 मैचों में केवल सात में ही जीत हासिल करने के साथ 11वें स्थान पर रही थी। गौरतलब है कि साल 2017-18 में चेन्नईयिन ने अंतिम बार आईएसएल कप फाइनल बेंगलुरु एफसी को हराकर जीता था। टीम ने पिछले पांच सत्र में केवल एक बार आईएसएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। एआईएफएफ सुपर कप में चेन्नईयिन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 2023 में अंतरिम मुख्य कोच के रूप में ओडिशा एफसी के साथ टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे वह अपने नए क्लब के साथ दोहराना चाहेंगे। गिरजा/ईएमएस 01 दिसंबर 2025