ट्रेंडिंग
02-Dec-2025
...


- इडली, नाटी चिकन, डोसा, उपमा और कॉफी से स्वागत बेंगलुरु,(ईएमएस)। कर्नाटक में सत्ता को लेकर जारी खींचतान को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के बीच ब्रेकफास्ट राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार सुबह सीएम सिद्धारमैया तय कार्यक्रम के तहत शिवकुमार के घर पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक नाश्ते-इडली, नाटी चिकन, डोसा, उपमा और कॉफी से स्वागत किया गया। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, यह बैठक वन-टू-वन रखी गई है, जिससे इसे कांग्रेस हाईकमान की ओर से दोनों नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। हाल के दिनों में पावर-शेयरिंग विवाद के चलते दोनों नेताओं में दूरी की खबरें सामने आई थीं। पार्टी के भीतर आधे कार्यकाल के बाद संभावित नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों ने तनाव और बढ़ा दिया था। हालांकि सोमवार को शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ने कहा कि वे हाईकमान के फैसले का सम्मान करेंगे। इससे पहले शिवकुमार ने दो टूक कहा, कि पार्टी में चिंता की कोई बात नहीं है, हम सबको साथ लेकर चलेंगे। वहीं उनके भाई और पूर्व सांसद डी.के. सुरेश ने भी संकेत दिया कि हाईकमान उचित समय पर सही फैसला करेंगे। 8 दिसंबर से शुरू हो रहे बेलगावी सेशन से पहले यह ब्रेकफास्ट मीटिंग कांग्रेस में जारी असंतोष को कम करने की बड़ी कोशिश मानी जा रही है।