मिनी नीलामी में भी शामिल नहीं होंगे सिडनी (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल 2026 सत्र में नहीं खेलेंगे। मैक्सवेल के अनुसार वह मिनी नीलामी में भी शामिल नहीं होंगे। इस प्रकार इस बार तीन दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में नहीं दिखेंगे। इन तीनों ने ही 16 दिसंबर को आबू धाबी में होने वाले मिनी नीलामी से दूर रहने की बात कही है। मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि वह 37 साल के हो गये हैं और उन्होंने काफी सोच विचार के बाद नीलामी में शामिल नहीं होने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में कई बार के अच्छे सत्र के बाद मैंने फैसला किया है कि इस साल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दूंगा। ये एक बड़ा फैसला है। इस लीग ने मुझे जो कुछ भी दिया, उसका आभार।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और शख्स के तौर पर आगे बढ़ने में सहायता की है। मैं खुशकिस्मत हूं कि विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेला, शानदार फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया और बेहद उत्साही प्रशंसकों के सामने खेला। भारत की सुनहरी यादें, चुनौतियां और ऊर्जा मेरे साथ हमेशा रहेंगी। इतने सालों में मुझे समर्थन देने के लिए धन्यवाद। उम्मीद करते हैं कि जल्द मिलेंगे।’गौरतलब है कि आक्रामक बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय मैक्सवेल को पिछली साल पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस ऑलराउंडर ने आईपीएल 2025 के 7 मैचों में खेला था पर वह उम्मी के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। वह पिछले सत्र में केवल 48 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट ही ले पाये थे। गिरजा/ईएमएस 03 दिसंबर 2025