अंतर्राष्ट्रीय
03-Dec-2025
...


सिडनी,(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के कैसीनो में चौंकाने वाली खबर आई है। सिडनी के लग्जरी क्राउन कैसीनो में मिकी माउस टी-शर्ट के अंदर छुपा एक छोटा सा कैमरा और कान में घुसे बारीक ईयरपीस ने 7 करोड़ रुपये की चोरी करवा दी। यहां एक चालाक कपल इतना शातिर निकला कि कुछ ही हफ्तों में कैसीनो को लाखों डॉलर का चूना लगा गया। रिपोर्ट के अनुसार 36 साल की दिलनोजा इसराइलोवा और उनके पति अलीशेरिखोजा इसराइलोव ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। यहां पहुंचते ही उन्होंने क्राउन कैसीनो की सदस्यता ली और फिर शुरू हुआ उनका हाई-टेक खेल। इस शातिर कपल ने मिकी माउस वाली टी-शर्ट में ऐसा बटन लगाया था, जो कैमरा से लाइव फुटेज सीधे मोबाइल पर भेजता था। इसके साथ ही, छुपे हुए ईयरपीस से दोनों एक-दूसरे को कार्ड्स की सटीक जानकारी देकर सही दांव लगाते थे। इसका नतीजा यह हुआ कि कुछ ही हफ्तों में उन्होंने 1.2 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (7 करोड़) की मोटी कमाई की। जब कैसीनो स्टाफ ने महिला की शर्ट टी-शर्ट पर लगे एक छोटे, छुपे कैमरे को देखा। इसके फौरान बाद अधिकारियों को सूचना दी गई और वे कैसीनो पहुंचे, जहां उन्होंने महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया। कैमरा और ईयरपीस के अलावा, अधिकारियों को तलाशी के दौरान चुंबकीय डिटेक्टर और फोन के लिए मिरर अटैचमेंट भी मिला। सिडनी में उनके ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी में कीमती गहने, जुआ के उपकरण और करीब 2 लाख रुपये नकद बरामद किए। दोनों पर धोखाधड़ी से वित्तीय लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है और वे हिरासत में हैं। आशीष/ईएमएस 03 दिसंबर 2025