काबुल,(ईएमएस)। अफगानिस्तान में एक ही परिवार के 12 लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले को मौत की सजा दी गई। खासबाते ये है कि पीड़त परिवार के 13 साल के बच्चे ने गोली चलाकर उसे मृत्यूदंड दिया। खोस्त के एक स्टेडियम में, 80 हजार लोगों के सामने एक शख्स को गोली मारकर मौत की सजा दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो इस खौफनाक घटना की गवाही दे रहे हैं, जिसे लेकर बहस शुरू हो गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 80 हजार लोग, जिसमें पीड़ित परिवार भी शामिल था, खोस्त के स्पोर्ट्स स्टेडियम में फांसी देखने पहुंचे। एक वीडियो में देखा गया कि स्टेडियम के बाहर तक लोग खचाखच भरे थे। पांच गोलियों की आवाज के साथ भीड़ से धार्मिक नारे भी सुनाई देते हैं। जानकारी के मुताबिक मौत की सजा पाने वाले शख्स पर गोली मारने वाले बच्चे के परिवार के 13 लोगों की हत्या का इल्ज़ाम था। इनमें से 9 बच्चे थे। तालेबान अधिकारियों ने आरोपी की पहचान मंगल के रूप में की है। अफगानिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था और तालेबान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा ने उसकी फांसी की मंजूरी दी थी।खोस्त के तालेबान गवर्नर के प्रवक्ता मुस्तग़फिर गुरबज ने बताया कि मंगल को खोस्त निवासी अब्दुल रहमान और उनके परिवार के 12 अन्य सदस्यों की हत्या के केस में दोषी पाया गया था। यह वारदात 10 महीने पहले अली शिर और तेरेज़ियो जिलों में हुई थी। इस घटना पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया आई है। वीरेंद्र/ईएमएस/03दिसंबर2025 ------------------------------------