मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। परिवार में अचानक आई एक मेडिकल इमरजेंसी ने उनकी और उनके पति फहाद अहमद की रोजमर्रा की ज़िंदगी पूरी तरह बदल दी है। स्वरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और चाहने वालों से अपील की है कि वे इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार के लिए दुआ करें, ताकि हालात जल्द बेहतर हो सकें। स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनके ससुर यानी फहाद अहमद के पिता को देर रात ब्रेन हेमरेज हो गया था। रविवार सुबह उनका ऑपरेशन हुआ और फिलहाल डॉक्टर्स उनकी गंभीर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। स्वरा ने भावुक शब्दों में लिखा, “फहाद के पिता और मेरे ससुर को रात में ब्रेन हेमरेज हुआ। फिलहाल वे परिवार के साथ हैं। कुछ दिनों तक सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहेंगे। कृपया उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें।” पोस्ट के अंत में उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी साझा किया, जो उनके भावनात्मक हालात को दर्शाता है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में भी लिखा “कृपया मेरे ससुर जी के लिए प्रार्थना करें।” फैंस और इंडस्ट्री के साथियों ने उनकी पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दुआएं और शुभकामनाएं भेजी हैं। कई लोगों ने कमेंट में उनकी हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की और उम्मीद जताई कि उनके ससुर जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। इससे पहले स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में अपने अनुभव को साझा किया था। यह शो उनके लिए मां बनने के बाद कैमरे पर वापसी का पहला प्रोजेक्ट था। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी और बेटे के जन्म के बाद काम पर लौटने के लिए यह एक सहज और संतुलित शुरुआत थी। उन्होंने लिखा, “शुरुआत में मैं इस शो को लेकर थोड़ी उलझन में थी और कंटेस्टेंट्स के बारे में कुछ नहीं जानती थी। लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़े, मैंने महसूस किया कि यह अनुभव मेरे लिए खुशी और सीख दोनों लेकर आया।” स्वरा और फहाद ने इस शो के जरिए दर्शकों के सामने अपनी सहज, पारिवारिक और ईमानदार छवि पेश की। उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला, हालांकि वे शो नहीं जीत पाए। इस सीजन के विजेता रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला रहे। परिवार की मौजूदा स्थिति ने उन्हें सोशल मीडिया से दूर कर दिया है, लेकिन उनके समर्थक लगातार उनके ससुर की सेहत के लिए प्रार्थनाएँ कर रहे हैं। स्वरा को भरोसा है कि प्रेम और दुआओं की ताकत उनके परिवार को इस मुश्किल वक्त से बाहर निकाल लेगी। डेविड/ईएमएस 05 दिसंबर 2025