05-Dec-2025
...


भोपाल (ईएमएस) । टीटी नगर दशहरा मैदान में चल रहा भोपाल उत्सव मेला अब पूरे चरम पर है। बहुरंगी विद्युत सजावट और अत्याधुनिक झूले और लजीज व्यंजनों के स्टाल मेले का आकर्षण बने हुए हैं। मेला परिसर में दोपहर से ही भीड़ उमड़ने लगी थी। अपने 33वें वर्ष में मेला समिति ने व्यापार व मनोरंज के साथ ही मेले में सेवा का एक नया आयाम स्थापित करने का प्रयास भी किया है। आज मेला समिति द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय हिरदाराम नगर ( बैरागढ़ ) जीव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सिद्ध भाऊ.मेला समिति के अध्यक्ष. मनमोहन अग्रवाल ने स्लिट लैंप इमेजिंग सिस्टम सेवा सदन को समर्पित किया। इससे पहले मेला समिति का ऑफिस में दीप प्रज्वलित कर अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने कहा आज मेला परिसर में संत के चरण पड़े हैं.. मेला पवित्र हो गया.. उन्होंने कहा कि मेला समिति द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को इससे बड़ा और तोहफा दिया जाएगा।मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आप मेला घूमने अपने परिवार के साथ आए। इस अवसर पर सिद्ध भाऊ मैं अपने आशीष वचन ने कहा कि कहा मैं मेला समिति की सभी को बधाई देता हूं उन्होंने इस परोपकारी कार्य में हमें भी अपना भागीदार बनाया.. उन्होंने कहा कि इस दुनिया में आंख के सिवा कुछ भी नहीं है... आंखें तो ज्ञान है.. मशीन के संबंध में सेवा सदन के डायरेक्टर एडमिन डॉक्टर कुशल धर्मानी ने बताया कि यह एक आधुनिक मशीनरी से मरीजों को बहुत फायदा होगा। महेश दयारमानी ने एयरपोर्ट रोड पर बनने वाले नए अस्पताल के बारे में बताया कि ये प्रदेश का सबसे बड़ा नेत्र हॉस्पिटल होगा जो 5 एकड़ में बन रहा है यह भी बताया कि यह आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा और यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होगा। इसके बाद मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि मेला समिति द्वारा सबसे पहले स्वास्थ्य शिविर लगाया इसके बाद लगातार मेला समिति स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर काम कर रही है। मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि भोपाल मेला उत्सव समिति द्वारा समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं इसी कड़ी में आज सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को स्लिट लैंप इमेजिंग सिस्टम दिया गया। स्लिट लैंप में यह एक विशेष माइक्रोस्कोप है जो एक तेज रोशनी का उपयोग करके आंख की संरचनाओं को करीब से देखने में मदद करता है। जिससे आंखों को रोगियों को राहत मिलेगी। यह सिस्टम यह नेत्र रोग विशेषज्ञ को आंख के विभिन्न हिस्सों की विस्तृत छवियां प्रदान करता है, जिससे बीमारियों का सटीक निदान संभव होता है। मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि भोपाल उत्सव मेले में दिव्यांग बच्चों के लिए कई शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें सेरेब्रल पाल्सी (जन्मजात विकलांगता) और बाल अस्थि रोगों के लिए आयोजित किया गया था। और इसमें बच्चों की जांच कर मुफ्त परामर्श दिया गया। इसके अलावा, कृत्रिम अंग वितरण शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। गत माह नेहरू नगर में भोपाल उत्सव मेला समिति के सौजन्य से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में लगाया था। इस अवसर पर मेला समिति के उपाध्यक्ष राजेश जैन, संतोष अग्रवाल, अशोक गुप्ता, अनुपम अग्रवाल, राजकुमार जौहरी, विमल भंडारी, वीरेन्द्र जैन, डॉ योगेन्द्र मुखारिया, डॉ महेश गुप्ता,, चंदू सोनी, ओपी खुराना, सुमित गर्ग पास मौजूद थे। ईएमएस/05 दिसंबर2025