राज्य
05-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर शुक्ला एवं ज्योतिषाचार्य ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में पत्रकारिता एवं ज्योतिष सम्मान समारोह प्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन, भाजपा के प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुभाष खंडेलवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किए गए। दैनिक दोपहर एवं और स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के सहभाग से अभिनव कला समाज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्तन ने स्व. शुक्ला द्वय एवं स्व. गौड़ को याद करते हुए कहा कि इस आयोजन में त्रिवेणी का संगम हो गया है। उन्होंने कहा कि तीनों मूर्धन्यजन अपने अपने कर्म क्षेत्र में श्रेष्ठ स्थान पर थे। उन्होंने उत्तम मार्ग पर चलते हुए अपने अमिट निशान छोड़े हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि वर्तमान दौर में सत्ता को सच का आईना बर्दाश्त नहीं होता, उसके बावजूद मीडिया के अनेक माध्यम अपने स्तर पर सच्चाई समाज के सामने ला रहे हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों का आव्हान किया कि वे और अधिक जागरूक बने तथा आजीविका के लिए वैकल्पिक व्यापार-व्यवसाय भी करें। बस ये ख्याल रखें कि कमाई का पैसा बरकत का हो, हरकत का ना हो। विशेष अतिथि श्री रणदिवे ने कहा कि पत्रकारिता अंतहीन और धन्यवादविहीन कार्य है, उसके बावजूद भी मीडियाकर्मी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का सतत निर्वहन करते आ रहे हैं। उन्होंने स्व. शुक्ला द्वय को और स्व. गौड़ को याद करते हुए कहा कि इन तीनों ने अपने-अपने क्षेत्र में तो महारथ हासिल की ही साथ ही इंदौर शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के संयोजक नवनीत शुक्ला ने लगातार पांच वर्षों से जारी सम्मान समारोह के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत संयोजक शैलेन्द्र शुक्ला, श्याम यादव एवं विनोद पाठक ने किया। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। इनको किया गया सम्मानित - वरिष्ठ पत्रकार : शशिकांत शुक्ला, राजा शर्मा, गीत दीक्षित, ललित उपमन्यु, राजेश राठौर, देवेन्द्र शर्मा एवं संजय जलगांवकर सक्रिय पत्रकार : मुकेश मंगल, रफ़ी मोहम्मद शेख, विपिन नीमा, डॉ. पंकज पांडे, राजेश पिपलोदिया, कमलेश्वर सिसोदिया एवं राकेश राठौर ज्योतिषाचार्य : पं . रामचंद्र शर्मा “वैदिक”, पं दिनेश पुराणिक, पं. प्रेमानंद महाराज फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता - प्रथम पुरस्कार रविन्द्र सेठिया, द्वितीय पुरस्कार जयेश मालवीय एवं मो. शाकिर सिद्दकी, तृतीय पुरस्कार राजेश मालवीय, दीपक जैन एवं नितिन सोलंकी प्रोत्साहन पुरुस्कार दिलीप भालेराव, प्रफुल्ल चौरसिया, नीलेश होलकर, आनंद शिवरे, ओपी सोनी, गोपाल वर्मा एवं विशाल चौधरी आनन्द पुरोहित/ 05 दिसंबर 2025