:: इंदौर, उज्जैन समेत अन्य स्टोर पर मटेरियल मैनेजमेंट ठीक करने; स्क्रैप समय से जमा करने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को पोलोग्राउंड में सिविल शाखा एवं स्टोर शाखा के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और परिसर का निरीक्षण किया। एमडी सिंह ने इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार समेत अन्य स्थानों के स्टोर पर मटेरियल मैनेजमेंट ठीक करने, स्टोर सामग्री की उचित तरीके से हिफाजत करने, और स्क्रेप को कंपनी मुख्यालय में समय से जमा करने समेत अन्य प्राथमिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। सिविल संकाय प्रभारी को ड्रेनेज सुधार, भवन, ग्रिडों के सुधार कार्य, और नवीन भवनों का निर्माण आदि समय पर करने के निर्देश दिए गए। एमडी सिंह ने प्रभारियों को समन्वय बनाकर काम में तेजी लाने और शासकीय संपत्ति के रिकॉर्ड व्यवस्थित करने को भी कहा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एस.आर. बमनके, गिरीश व्यास, कार्यपालन अभियंता आशीष सराफ, अजीज बूटवाला प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रकाश/05 दिसम्बर 2025