क्षेत्रीय
06-Dec-2025
...


रायपुर (ईएमएस)। रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा से विद्युत केबल चोरी के मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 105 किलो तांबा जिसकी कीमत करीब 2,10,000 तथा घटना में प्रयुक्त आरी ब्लेड और वायर कटर जप्त किए गए है । मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रार्थी स्टोर इंचार्ज, अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 01 दिसंबर 2025 की सुबह 11:00 बजे वार्ड नंबर 04 की जांच के दौरान पाया कि लगभग 5,800 मीटर विद्युत केबल गायब है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। मामले में खरोरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी संदीप सिंह, राहुल सिंह, दविंदर सिंह, दलप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह ने अपराध कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि 30/11/2025 की सुबह लगभग 5 बजे, सभी आरोपी एक राय होकर यार्ड के अंदर घुसे, आरी ब्लेड और वायर कटर से केबल को टुकड़ों में काटा, ऊपरी कवर हटाकर तांबे को अलग किया, चोरी किया माल अपने किराए के मकान में छिपाया। एक राय होकर गंभीर चोरी करने के कारण प्रकरण में धारा 3(5) BNS जोड़ी गई। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा की टीम द्वारा की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/ 06 दिसंबर 2025