शिमला,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लाहौल घाटी के पर्यटन स्थल कोकसर के समीप पानी का झरना बर्फ में तब्दील हो गया है। अब यहां पर टूरिस्ट सेल्फी ले रहे हैं। किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा के ज्यादा ऊंचे क्षेत्रों में भी इसी तरह बहता पानी जम रहा है। इन जिलों में रात में तापमान माइनस में है। ज्यादा ऊंचे क्षेत्रों में कोल्ड वेव और मैदानी इलाकों में कोहरा जमने से सुबह-शाम और रात को जबरदस्त ठंड पड़ रही है। आज सुबह भी मंडी में ब्यास नदी किनारे और बिलासपुर में भाखड़ा बांध के आसपास कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे गिर गई। प्रदेश के तीन शहरों का इससे तापमान माइनस, 16 जगह 5 डिग्री से कम और 28 शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है। लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस -4.4 डिग्री, कुकुमसैरी का माइनस -5.6 डिग्री और कल्पा माइनस -0.6 तक गिर गया है। मैदानी इलाकों में भी तापमान जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है। शिमला का रात का तापमान हल्के उछाल के बाद 8.6 डिग्री हो गया है, जबकि मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट आई है। मंडी के सुंदरनगर का रात का तापमान 2.0 डिग्री, भुंतर 1.5, धर्मशाला 6.0, ऊना 5.9, पालमपुर 5.0, सोलन 3.0, मनाली 1.1, कांगड़ा 4.4, मंडी 3.1, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 3.2, बरठी 3.9 डिग्री, बजौरा 1.4 और देहरा गोपीपुर का रात का तापमान 6.0 डिग्री तक गिर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि शिमला में आज सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए है। रविवार को ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार है। हालांकि, बीते 24 घंटे के दौरान भी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान था, लेकिन इस दौरान मौसम शुष्क रहा। सिराज/ईएमएस 06दिसंबर25 ----------------------------------