इंदौर (ईएमएस)। अरिहंत महाविद्यालय और अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिष्ठित अरिहंत ट्रॉफी खुली इंदौर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है। ₹51,000 इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसके बाद विभिन्न आयु वर्गों के शीर्ष खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर 13 वर्ष बालिका एकल वर्ग में दर्ज हुआ, जहाँ मांडवी गांधी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वरीयता प्राप्त गिरिजा जाधव को एक रोमांचक संघर्ष में (22-24, 21-14, 21-12) से पराजित कर वरीयता क्रम को पलटा। इस वर्ग में ओमिशा मेहता, ध्यांशी गुरसहानी और भव्या जैन भी अंतिम चार में पहुँची हैं। उच्च आयु वर्गों में मिश्का गुप्ता, दिवा चौकसे और अर्ना बत्रा का निर्विवाद दबदबा कायम रहा। 15 वर्ष बालिका वर्ग में दिव्या गुर्जर ने गिरिजा जाधव को तीन सेटों (19-21, 21-19, 21-13) में मात देकर, रेनी अग्रवाल, ओजस्वी भलावे और दिवा चौकसे के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 17 वर्ष एवं 19 वर्ष बालिका वर्ग में मिश्का गुप्ता, अर्ना बत्रा और ओजस्वी भलावे ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया। 11 वर्ष बालिका वर्ग में वाणी जैन ने भी दूसरे वरीयता प्राप्त प्रज्वी पाटीदार को (21-10, 21-9) से हराकर सनसनी फैलाई। निया तेहलानी, ईश्मन सलुजा और भव्या जैन ने भी इस वर्ग में अपनी जगह सुरक्षित की। :: बालक वर्ग में नवनीत की चौंकाने वाली जीत :: पुरुष एकल स्पर्धा में भी एक बड़ा उलटफेर दर्ज हुआ। 19 वर्ष बालक एकल में नवनीत कंवारे ने दूसरे वरीयता प्राप्त युवराज तिवारी को सीधे सेटों में (15-10, 15-13) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 17 वर्ष बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रग्यान सलुजा, वीर खरे, युवराज तिवारी, नवनीत कंवारे सहित आरवराज सिंह बग्गा और तनिष्क राजपूत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। छोटे आयु वर्गों में अवनीश नेकिये और मन बडजत्या 13 और 15 वर्ष वर्गों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि सभी वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे, जिसके बाद दोपहर में फाइनल मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह अरिहंत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्रकाश/06 दिसम्बर 2025