अंतर्राष्ट्रीय
08-Dec-2025
...


यरुशलम,(ईएमएस)। गाजा को तबाह कर देने वाली लड़ाई में हमास के कई खूंखार लीडर्स मौत के घाट उतारे गए। यही नहीं गाजा की सुरंगों में अभी तक सैकड़ों हमास लड़ाके फंसे हैं। दम घोंट देने वाली इन सुरंगों के भीतर ना कोई जानकारी पहुंचती है और ना ही बाहर आती है। इन लड़कों को शांति समझौते के बारे में कुछ पता भी नहीं है और वो डर के मारे यहां से निकल ही नहीं रहे हैं। इस बीच इजरायल ने 40 लड़ाकों को लेकर चौंकाने वाला दावा कर डाला है। इजरायल तक पहुंचने के लिए गाजा में बनाई गई इन अंधेरी गुफाओं में युद्ध के दौरान करीब 200 हमास लड़ाके घुस गए थे। यहां ना ठीक से ऑक्सीजन पहुंचती थी और ना ही सूरज की एक भी किरण दिखती थी फिर भी लड़ाकों को लग रहा था कि ये सबसे सुरक्षित जगह है लेकिन अब इजरायल ने दावा किया है कि 200 में से 40 लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया गया है। बता दें कि सुरंगों में छुपे हमास लड़ाकों से इजरायली सेना के एक चीफ ने साफ कहा था कि ‘या तो सरेंडर करो, या खात्मा’। हमास लड़ाकों ने सरेंडर करने से साफ इनकार कर दिया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वॉशिंगटन और अन्य मध्यस्थों ने एक गुप्त समझौता कराने की कोशिश की थी। इसके लिए शर्त थी कि हमास के लड़ाके हथियार डाल दें और उन्हें गाजा के दूसरे इलाकों में सुरक्षित रास्ता दे दिया जाएगा। इजरायली सेना ने गाजा के राफा के नीचे बनी दमघोंटू सुरंगों में छुपे 40 हमास लड़ाकों की मौत की पुष्टि कर दी है। ये लोग कई महीनों से इन सुरंगों में फंसे हुए थे। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में कम से कम तीन लोकल कमांडर्स भी शामिल हैं, ये खबर पहले से ही टूट चुके हमास के लिए एक बड़ा झटका है। 40 मारे गए हमास के लोगों में से एक अब्दुल्लाह हमाद भी था जो हमास के निर्वासित वरिष्ठ नेता गाजी हमाद का बेटा था। गाजी हमाद हमास के राजनीतिक कार्यालय में एक बड़ा चेहरा हैं, लेकिन उनका बेटा अब्दुल्लाह रफा की एक सुरंग से भागने की कोशिश करते हुए मारा गया। वीरेंद्र/ईएमएस 08 दिसंबर 2025