राज्य
08-Dec-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| यात्रियों को सूचित किया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन नंबर 20966/20965 भावनगर–साबरमती–भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में अस्थायी परिवर्तन को स्वीकृति प्रदान की गई है। साबरमती स्टेशन पर निर्माण कार्य प्रगति पर होने तथा ब्लॉक लिए के कारण यह ट्रेन 16 दिसंबर 2025 से 15 जून 2026 तक गांधीग्राम और साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। उक्त अवधि के दौरान ट्रेन का संचालन भावनगर से गांधीग्राम तथा गांधीग्राम से भावनगर के बीच ही किया जाएगा। गांधीग्राम–साबरमती–गांधीग्राम खंड में इस ट्रेन का संचालन अस्थायी रूप से नहीं होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व अपनी ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी रेलवे की अधिकृत वेबसाइट, 139 हेल्पलाइन अथवा नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर लें। रेल प्रशासन को असुविधा के लिए खेद है तथा यात्रियों के सहयोग की अपेक्षा करता है। सतीश/08 दिसंबर