खेल
09-Dec-2025
...


एडिलेड (ईएमएस)। एशेज के पहले दोनो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीसरे टेस्ट में टीम चयन आसान नहीं रहेगा। तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर पांच मैचो की सीरीज अपने नाम करना रहेगा। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) नहीं चाहेगी कि टीम को नुकसान हो। पहले दोनो ही मैचों में टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीर खेल दिखाया था जिस कारण से अंतिम ग्यारह में से किसी को बहर करना कठिन है। इस मैच में नियमित कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस के वापसी करने की पूरी उम्मीद है। कमिंस फिट नहीं होने के कारण पहले दोनो टेस्ट से बाहर थे। ऐसे में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के पास थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शामिल किये जाने की संभावना नहीं है। वहीं दूसरे टेस्ट से बाहर रहे स्टार स्पिनर नाथन लियोन की इस मैच में वापसी हो सकती है। बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के अनुसार उसी खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी जो एडिलेड के हालातों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। लाबुशेन ने कहा, मैं कोई चयनकर्ता नहीं हूं पर मैं यही कहूंगा कि जिस तरह से अब तक चयन हुआ है, उससे ये अंदाजा होता है। चयनकर्ता पहले दो मैचों के प्रदर्शन के आधार पर भी अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का फैसला करेंगे। ऐेसे में माइकल नेसर, स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डॉगेट जैसे खिलाड़ियों की जगह पक्की है। इन खिलाड़ियों ने गाबा जीत के दौरान अलग-अलग स्तर पर प्रभावित किया था। नेसर ने खास तौर पर अहम रोल निभाया क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। लाबुशेन ने कहा, उसे पुरानी गेंद से 5 विकेट लेते देखना बहुत अच्छा अहसास था। गिरजा/ईएमएस 09 दिसंबर 2025