खेल
09-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। ऑलराउंडर हर्षित राणा को भारतीय टीम में लगातार जगह दिये जाने पर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। वहीं गंभीर ने अब कहा है कि राणा को टीम इंडिया आने वाले समय में आठवें नंबर पर उतारेगी। इसी को देखते हुए उन्हें तैयार किया जा रहा है। राणा गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी करते हैं और ऐसे खिलाड़ी की टीम को जरुरत है। इससे टीम का संतुलन ठीक होता है। टीम प्रबंधन का मानना है कि निचले क्रम में रन बनाने के साथ गेंदबाज़ी भी कर सकने वाला खिलाड़ी एकदिवसीय में महत्वूर्ण रहता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में गेंद और बल्ले से अपने प्रदर्शन से हर्षित ने सभी को प्रभावित किया है। राणा के आने से तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा वह आठवें नंबर पर तेजी से रन भी बटोर सकते हैं। कठिन परिस्थितियों में वह संयम रखने के साथ ही मैच के हालातों के अनुसार खेलते हैं जिससे टीम प्रबंधन प्रभावित है। हर्षित ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में भी अपने प्रदर्शन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने 14 मैचों में 31 से अधिक शतक और दो अर्धशतक शामिल लगाये हैं। गंभीर ने यह भी बताया कि नंबर 8 का यह ऑलराउंडर रोल टीम को संतुलन, रणनीतिक लचीलापन और भविष्य के मैचों में स्थायित्व देगा। गिरजा/ईएमएस 09 दिसंबर 2025