कटक (ईएमएस)। कटक के बाराबती स्टेडियम में मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 176 रनों का लक्ष्य दिया। हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के हीरो रहे, जिन्होंने मात्र 28 गेंदों में 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। भारत के लिए तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं लुथो सिपाम्ला ने 2 और डोनोवन फरेरा ने 1 विकेट हासिल किया। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता कर भारत को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल महज 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। कुछ देर बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी भी 11 रन बनाकर लुंगी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40-2 था। 7वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल में अच्छी साझेदारी बन रही थी। लेकिन 12वें ओवर में तिलक वर्मा 26 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में भारत को 5वां झटका लगा जब अक्षर पटेल 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों के बीच 19 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 18वें ओवर में शिवम दुबे आउट हो गए। शिवम ने 11 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 25 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हार्दिक पंड्या ने 28 गेंद में नाबाद 59 रन बनाये। पंडया की इस शानदार बल्लेबाजी की दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। ईएमएस, 09 दिसम्बर, 2025